संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
.जौनपुर। जिले के रामपुर थाना के असवां गांव में पास्को एक्ट में जेल से जमानत पर रिहा युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में घर से थोड़ी दूर स्थित बगीचे में बेहोशी हालत में मिला। शनिवार की दोपहर मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। भदोही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर जहर देने और जान से मारने का आरोप लगा रहे हैं। असवां गांव निवासी बचऊ लाल यादव का पुत्र सोनू यादव शनिवार की सुबह घर से थोड़ी दूर स्थित बगीचे में उल्टी कर रहा था और चक्कर खाकर बेहोश हो गया। परिजनों को जब युवक की हालात की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे और युवक द्वारा तेजी के साथ उल्टी करने और चक्कर आने का पता चला। इसके बाद परिजनों ने उसे भदोही के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान लगभग 12ः30 बजे युवक की मौत हो गई। मौत की समाचार जैसे ही परिजनों में पहुंची घर में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक सोनू यादव एक गांव की युवती से चक्कर चल रहा था युवती के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो 5 फरवरी को रामपुर थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के पर पाक्सों के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परिजनों की माना जाए तो दोनों के नाबालिग नहीं होने के कारण न्यायालय ने 2 अप्रैल को युवक को जमानत दे दिया। जमानत के बाद युवक सोनू अपने घर आ गया। आरोप है कि जमानत पर छूटे युवक को तभी से गांव के ही कुछ लोगों द्वारा इज्जत उछालने का उलाहना देते हुए युवक और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने लगे। शनिवार की सुबह वह शौच के लिए बगीचे की तरफ गया था। पिता बचऊ और उसकी माता ने आरोप लगाया कि धमकी देने वाले लोग ही उसे जबरदस्ती बगीचे में जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वही ग्रामीणों में चर्चा है की युवक सामाजिक ताना और जेल जाने से काफी मर्माहत था जिसके कारण खुद ही जहरीला पदार्थ खाकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया।