श्री नगर
22 अप्रैल की घटना में शामिल आतंकी आदिल जिसने पर्यटकों से धर्म पूछ करके हत्या की,आज उसका घर अस्तित्व समाप्त कर दिया गया. उसके घर के ऊपर गंभीर बुलडोजर कार्यवाही के साथ परिणाम दिया जाता हे.
प्रशासन ने उसके घटना का एक वीडियो जारी किया है आतंकवादियों ने हत्या करते समय मोदी को संदेश देने के लिए भी कहा था. मोदी का संदेश आतंकियों तक पहुचने में आतंकी आदिल के आस्तिक को सेना ने समाप्त कर दिया.अब संदेश संदेश पाकिस्तान पहुंच रहा है.
बताते हैं कि भारत पाक बॉर्डर पर जम्मू और श्रीनगर के आसपास पार्क सी ने रह रह कर गोलीबारी आरंभ कर दी है ,उसका जवाब भारतीय सैनिक ठीक से दे रहे हैं.