बस्ती। उत्तरप्रदेश
बस्ती जिले में एंटी करप्शन टीम ने भूलेख विभाग में तैनात लेखपाल अभिनय ओझा को रंगे हाथों घूस लेते की रफ्तार किया है । मिली जानकारी के अनुसार सुबह से ही एंटी करप्शन की टीम बस्ती में मौजूद थी घण्टों की रेकी के बाद टीम ने रंगे हाथों घूस लेते लेखपाल को धर दबोचा और अपने साथ कोतवाली ले गई। जब तक आसपास के लोगों को एंटी करप्शन के टीम की मौजूदगी की जानकारी हो पाती इससे पहले ही घूसखोरी लेखपाल को चंद मिनट में ही गाड़ी में बैठाकर एंटी करप्शन की टीम लेकर चली गई।
भूलेख्व कर्मी कोतवाली का मेहमान अपने कुकर्मो से मेहमान बन बैठा.ज्ञातव्य है कथितकलेखपाल भानपुर में तैनात था, यहां उसकी संबद्धता थी.यह सब वहां हुआ जहां कलक्टर महोदय बैठते हैं,