राजेंद्र नाथ तिवारी
सम्पादक
आतंकियों की भाषा बोल रहे रॉबर्ट वाड्रा': पहलगाम हमले में उनके विवादित बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
पहलगाम आतंकी हमले पर सोनिया नेहरू के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। वाड्रा ने कहा था कि आतंकियों ने गैर-मुस्लिमों को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि उन्हें लगता है कि देश में मुसलमानों के साथ गलत बर्ताव हो रहा है। बीजेपी ने उनके बयान कलेकरकांग्रेस को घेरते हुए कहा है वे आतंकियों की भाषा बोल रहे हैं।
वाड्रा का आतंकवादी बयान उनके आतंकी समर्थन को इंगित करता है.क्या इस माना जाय वाड्रा का बयान निजी है या कांग्रेस का समवेत स्वर.इससे तो यही लगता है वाड्रा को लगता है इनकी इच्छा पाकिस्तान जाकर बसने की है.नेहरू परिवार कभी भी देश की अस्मिता के साथ नहीं रहा.आज जब सबको एक होकर प्रधान मंत्री और सेना का मनोबल ऊंचा करना चाहिए था.
सरकार और देश एकजुट हैं कांग्रेस परिवार आतंकियों के साथ हैं.भारतीय जनतापार्टी ने वाड्रा की निंदा भी की हैं.जो आज स्थिति इतनी नहीं भयावह हे जितनी इंदिरा,नेहरू के समय थी.आज देश का सामर्थ्य इतना बढ़ हे कि किसी का भी साहस भारत को आंख दिखने का नहीं.हम मुहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं ,पर घर के अंदर बैठे जयचंदों से निपटना कठिन है.सामना के संपादक राऊत का भी बयान वाड्रा जैसा तो नहीं,पर मोदी को चिढ़ाने वाला अवश्य है. ऐसे अखबार से वे है जो राष्ट्रवाद को सर्वोपरि मानता है.
56 इंच का सीना मोदी जरूर दिखाएंगे पर राउत को नहीं पाकिस्तान को.अब मोदी का संकल्प है पाकिस्तान का दुनिया के नक्शे से नाम मिटाना समय और देश की मांग है.पूरा देश मोदी,सेना और राष्ट्रवाद के मोर्चे पर देश के साथ है.
राहुल नेहरू से कभी भी देशवासियों को कोई अपेक्षा करना ही व्यर्थ है,राहुल का एकही पुण्य हैं कि वे नेहरू खानदान के वारिस हैं,दिग्भ्रमित और वैचारिकी शून्य है.पर वाड्रा का काम असहनीय और निंदनीय है.सरकार भीतर के जयचंदों को पहचाने और उन्हें हवालात के हवाले करे.जोभी आज नकारात्मक बयान दे पुलिस को अधिकार हो उसे जेल डाला जाय. मैं ने नेहरू परिवार की अनैतिक आपातकालीन आपदा ,जेल अब झेला है वह तब जब संविधान को ही इंदिरा नेहरू ने स्पेंड के दिया था.कोई ओर मुख खोले उसके पहले वाड्रा को उनकी वास्तविक जगह जेल में भेज देना ही आज राष्ट्रधर्म ओर युग धर्म है.सारा देश आहत और गमगीन है उन्होंने की शांति के लिए जिन्हें वाड्रा समर्थक अतिवादियों,आतंकियों ने हमसे छीन लिया है.
मेरी मांग है वाड्रा प्रतीक है प्रच्छन्न आतंकी गतिविधियों का.मोदी जी बिच्छू के डंक का झर पूरे देश में फैले उसके पूर्व तुरंत गिरफ्तार करे.