सफल व्यक्ति का साथ ही सफलता की चाभी: बृजभूषण सिंह

  सफल व्यक्ति का साथ ही सफलता की चाभी: बृजभूषण सिंह

जौनपुर। उत्तरप्रदेश 
यू पी स्टेट रायफल एसोशिएशन द्वारा आयोजित 24 वें प्री यू पी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का समापन एक होटल में मंगलवार को समारोह पूर्वक   हुआ ।   मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। 12 से 15 अप्रैल तक चलने वाले चार दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के लगभग 750 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  समारोह की शुरुआत में मुख्य अतिथि बृज भूषण शरण सिंह , विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र कृपा शंकर सिंह  यू पी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव,  ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।  कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले रिवर व्यू होटल के मालिक डॉ के पी यादव को आयोजन समिति द्वारा  सम्मानित किया गया।   श्याम सिंह यादव ने कहा कि   भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुए बृजभूषण शरण सिंह के चारित्रिक हनन का भी कुछ लोगों द्वारा असफल प्रयास किया गया। 

लेकिन सोने की तरह तप कर अपने आपको बेदाग साबित किया। संसद मे अग्रणी भूमिका निभाने के साथ साथ  उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का  निराकरण करके अपने क्षेत्र के दुलारे नेता के रूप में उभरे। पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। एक हमारे साथ हुए थे कुश्ती के खिलाड़ियों को साधन भी मुहैया कराया । इस मौके पर मुख्य अतिथि बृज भूषण शरण सिंह ने कहा जीवन के हर क्षेत्र में हमेशा साधारण परिवार के लोग ही इतिहास रचते हैं।   कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। आज मैं कार्यक्रम में इसीलिए आया कि मुझे पता चला कि यह कार्यक्रम बच्चों का है। कहा कि जीवन में कभी भी असफल व्यक्ति के साथ मत बैठना। सफल व्यक्ति के साथ बैठोगे तो जीवन में बहुत कुछ मिलेगा।   उन्होंने यू पी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव को शानदार आयोजन के लिए  और विजेताओं को मेडल जीतने की बधाई भी दी ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form