उत्तरप्रदेश में कुछ कलेक्टर,कप्तान बदले

 

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में देर रात 11 आईएएस अफसर का ट्रांसफर कर दिया गया है। यूपी में अयोध्या समेत पांच जिलों के डीएम भी बदल दिए गए हैं। शासन ने अयोध्या, बदायूं,देवरिया,सोनभद्र, औरैया मे नए डीएम की तैनाती कर दी है। वही प्रतीक्षारत रही निधि श्रीवास्तव को डीएम बदायूं बनाया गया है जबकि सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज के पद पर तैनात रहे देवी शरण उपाध्याय को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

शासन ने छह जिलों के एसपी बदलने के साथ ही देर रात पांच जिलों के डीएम समेत 11 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया। शासन ने अयोध्या, बदायूं, देवरिया, सोनभद्र व औरैया में नए डीएम की तैनाती की है।

प्रतीक्षारत रहीं निधि श्रीवास्तव को डीएम बदायूं बनाया गया है, जबकि सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद प्रयागराज के पद पर तैनात रहे देवीशरण उपाध्याय को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

  • नवीन तैनाती निधि श्रीवास्तव : प्रतीक्षारत डीएम बदायूं.
  • मनोज कुमार : डीएम बदायूं  सचिव, उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज.
  • दिव्या मित्तल : मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उप्र राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण डीएम देवरिया.
  • अखंड प्रताप सिंह : डीएम देवरिया मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उप्र राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण.
  • चन्द्र विजय सिंह : डीएम सोनभद्र डीएम अयोध्या.
    नितीश कुमार : डीएम अयोध्या प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा.
  • बद्रीनाथ सिंह : विशेष सचिव, राज्यपाल डीएम सोनभद्र.
  • इन्द्रमणि त्रिपाठी : उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण डीएम औरैया.
  • नेहा प्रकाश : डीएम औरैया निदेशक, प्रशिक्षण व सेवायोजन.
  • प्रथमेश कुमार : विशेष सचिव, मुख्यमंत्री तथा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इंवेस्ट उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण.
  • देवीशरण उपाध्याय : सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद प्रयागराज प्रतीक्षारत.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form