बस्ती,
आज जिला सहकारी बैंक बस्ती में संचालक मंडल और बैंक अधिकारियों कर्मचारियों ने कश्मीर में निरपराध पर्यटकों पर आतंकियों द्वारा कायराना हमला और धर्म पूछकर गोली मारने की भर्त्सना ,निदा की गई.अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा धर्मपूछ के हत्या की जितनी निन्दा की जाय कम है.उन्होंने संविधान के धर्म निरपेक्ष स्वरूपको समाप्त करने की भी बात कही.
पुलवामा में मरे देश के भविष्य को श्रद्धांजलि देते हुए,प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से कहा पूरा देश आपके साथ. पाकिस्तान को सबक सिखाना ही उनके प्रति सम्मान व श्रद्धांजलि होगी.इस अवसर पर गत आत्माओं के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया.इस अवसर पर,संचालक हमीर पाल,हरिश्चंद्र पांडेय,शत्रुघ्न पाल,अमित सिंह, रंजय कुमार,सुनील यादव,शिव कुमार गुप्त के अतिरिक्त महाप्रबंधक राहुल रोज सिंह,रत्नेश पाल,अमित प्रबोध,स्वीप्रताप सिंह,,विक्रम सिंह,रविन्द्र यादव,सुबास,संजय सिंह,सहित अनेक जन उपस्थित थे.
एक अन्य शोक प्रस्ताव में बैंक के संचालक वीरेंद्र प्रताप सिंह और पुलवाम दुर्भाग्यपूर्ण मृतकों के सम्मान में प्रस्ताव भी पास किया गया.