बस्ती जिला सहकारी बैंक में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के साथ हुआ ,सुंदर कांड का पाठ और प्रसाद वितरण

 

 

सांस्कृतिक पुनर्जागरण की अवधारणा को लेकर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बस्ती संत कबीर नगर के तत्वावधान में आज श्री रामचरितमानस सुंदरकांड का पाठ आयोजित हुआ .जिसका पूजन जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र  नाथ तिवारी और महाप्रबंधक श्री राहुल रोज सिंह ने किया .इस अवसर पर प्रसाद वितरण में कचहरी के वकीलों और संभांत  जनों ने प्रतिभा कर सहयोग किया. भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक  संघ के प्रचारक डॉ अवधेश जी,सुभाष शुक्ल,गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री महेश शुक्ला पूर्व विधायक दयाराम चौधरी जिला सहकारी बैंक के संचालक श्री अजय पांडे अमित शुक्ला शत्रुघ्न पाल वरिष्ठ प्रबंधक श्री रत्नेश पाल श्री रवि सिंह श्री अमित प्रमोद के साथ भाजपा नेता रविन्द्र गौतम,रमेश चक्रवर्ती प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ,अशोक श्रीवास्तव,,दिनेश पांडेय,राकेश श्रीवास्तव,सुदृष्टि त्रिपाठी ,प्रकाश शर्मा,महेंद्र त्रिपाठी,,पत्रकार वीरेंद्र पांडे ए धनंजय आशुतोष पांडे आशुतोष शुक्ला शूटर रजनीश त्रिपाठी श्री प्रेरक मिश्रा श्री पुनीत ओझा है ॐ प्रकाश सहित सैकड़ो लोगों ने इस पुनीत कार्य में प्रतिभा कर जिला सहकारी बैंक के कार्यों की सराहना की और प्रसाद वितरण में सहयोग किया .इस अवसर भाजपा नेता गोपेश्वर त्रिपाठी,अरुण भारती,सुधाकर पांडे,रामानंद उर्फ नन्हें सहित संगीत पार्टी के आचार्य विक्रांत पांडे की आवाज ने सबका मन मोह लिया.
अधिवक्ता,परिपूर्णानंद,कौशल श्रीवास्तव,पी एन दुबे,बजरंग बिहारी पांडेय की उपस्थिति विशेष रूप से रही.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form