बस्ती ई रिक्शा चालकों संचालकों और मालिकों ने कलक्टर बस्ती को दिया ज्ञापन

 बस्ती उत्तरप्रदेश 


आज बस्ती जनपद के ई रिक्शा चालकों व मालिकों ने जिलाधिकारी बस्ती कार्यालय पहुंच कर अपनी तीन सूत्रीय मांगों से संपृक्ति ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को दिया.पत्रक में कहा गया हे कि जबतक विधिवत रुत चार्ट नहीं बन जाता तब तक रिक्शा चालकों को परेशान,चालान न किया जाय.हम प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे प्रशासन पुलिस आरटीओ हमारी भावनाओं को समझ हमारे साथ सदाशयता का बर्ताव करे..

जिलाध्यक्ष शिव चरण निषाद ओर जिला मंत्री नवनीत कुमार यादव ने ज्ञापन के बाद कहा रिक्शा चालक कानून का पालन करेंगे,निर्धारित मार्ग पर ही आवागमन करेंगे. अनावश्यक हमें परेशान न किया जाए.खा गया है संचालन साक्षरता का कार्यक्रम आर टी ओ चलाए हिसाब की पूरी सहभागिता रहेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form