एक ऐसा सीजेआई जिसके पास कानून की डिग्री भी नहीं थी,कांग्रेस का महा पाप,10 वे सीजेआई वांचू

 जब बात जब उठी हैं तो दूर तक जाएगी !!  गुगल करिए पता चलेगा 

कांग्रेस का महापाप .क्या क्या करती रहे है कांग्रेस.

क्या आप जानते हैं कि भारत में #सुप्रीम #कोर्ट के एक कैलाश नाथ वांचू नाम से ऐसे मुख्य न्यायाधीश भी अप्वाइंट हुए थे जिनके पास लॉ की डिग्री तक नहीं थी..

चलिए इंदिरा कांग्रेस का काला कारनामा पढ़िए..

साल 1967 जब देश के राष्ट्रपति चुनाव में जीत की घोषणा जामा मस्जिद से हुई वहीं दूसरी और बिना लॉ की डिग्री वाले व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट का सीजेआई बना दिया।

वर्ष 1967 राजनीतिक घटनाक्रमों की दृष्टि से विचित्र सिद्ध हुआ! इस वर्ष दो बड़े कुकृत्य हुए..

पहला इंदिरा गांधी ने तुष्टिकरण की राजनीति के चलते विद्वान राष्ट्रपति 'सर्वपल्ली राधाकृष्णन' को हटा अपने "रबड़ स्टांप" 'जाकिर हुसैन' को कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति बनवा दिया..

दूसरा कार्य यह किया कि कैलाशनाथ वांचू को देश के सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायधीश बना दिया जबकि उनके पास लॉ की कोई डिग्री तक नहीं थी।

कांग्रेस के शासनकाल में ऐसे संविधान कि धज्जियां उड़ाई जाती थीं और आज वहीं देशविरोधी कांग्रेसी संविधान कि रक्षा कि बात कर रहे है...??

कौटिल्य शास्त्री

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form