योगिराज तक पहुंची जनप्रतिनिधियों के फोन न उठाने की शिकायत


लखनऊ


 यू पी में अधिकारी विधायकों के फोन नहीं उठा रहे हैं। फोन न उठाने के साथ वह फोन पर कॉल बैक भी नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य सचिव के सख्त निर्देश के बावजूद जिलों में अफसर विधायकों के फोन नहीं उठा रहे हैं। उन्हें कॉल बैक भी नहीं करते हैं। शासन द्वारा इसका संज्ञान लेते हुए ऐसा आचरण 

प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह द्वारा सभी अपर मुख्य सचिव, डीजीपी, मंडलायुक्त एवं डीएम को जारी शासनादेश में कहा गया है कि सांसदों एवं विधायकों के प्रति शिष्टाचार, प्रोटोकॉल एवं सौजन्य प्रदर्शन को लेकर विगत वर्षों में कई शासनादेश जारी किए जा चुके हैं। जिनके अनुपालन के लिए मुख्य सचिव द्वारा बीते दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देशित भी किया गया था। इसके बावजूद शासन के संज्ञान में आया है कि कुछ जिलों में विभिन्न अधिकारियों द्वारा विधानमंडल के सदस्यों के फोन नहीं उठाए जा रहे हैं और ना ही कॉल बैक की जाती है।  वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।

ज्ञातव्य है योगी राज में अधिकारियों पर दबाव न बनपने की शिकायत विधायक,पार्टी पदाधिकारियों की रही है.जिसे योगी ने संज्ञान लेकर प्रमुख सचिव को सकारात्मक निर्देश दिए. और कहा भी अधिकारी काल बेक भी करें.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form