वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के निवासी बन्धुआ निवासी अनिल यादव पुत्र अभयराम यादव ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर जमीनी विवाद के मामले में न्याय की गुहार लगाया है।
उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में अनिल यादव ने कहा है कि उसने गनेशपुर में गाटा नम्बर 1697 स में 6 विस्वा जमीन लेने वाले हैं जिसका एग्रीमेन्ट हो चुका है। इसी जमीन पर कोतवाली थाना क्षेत्र के डमरूआ निवासी सर्वेश्वर प्रसाद यादव पुत्र लक्ष्मण प्रसाद यादव दबंगई के बल पर कब्जा कर लेने का षड़यंत्र कर रहे है। गत 23 मार्च रविवार को सर्वेश्वर प्रसाद यादव बिना किसी सूचना के असलहों से लैश होकर लेखपाल हरी सिंह के साथ पहुंचे और जमीन की नपाई कराने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर अनिल यादव भी पहुंचे। जब अनिल ने बिना किसी सूचना के जमीन की नपाई पर सवाल उठाया तो सर्वेश्वर प्रसाद यादव और लेखपाल हरी सिंह ने गाली देते हुये कहा कि भाग जाओ वरना अंजाम बुरा होगा। पत्र में अनिल ने कहा है कि सर्वेश्वर प्रसाद यादव और उनके सहयोगियों ने असलहा निकालकर उसके ऊपर तान दिया। इसका वीडियो भी अनिल के पास उपलब्ध है। विवाद को बढता देख स्थानीय नागरिकांें के आ जाने पर लेखपाल ने भी धमकी दिया कि तुम्हारे ऊपर इतना मुकदमा दर्ज कराऊंगा कि जिन्दगी बरबाद हो जायेगी। सर्वेश्वर प्रसाद यादव, लेखपाल और उनके सहयोगी अनिल को जान से मार देने की धमकी देकर मौके से चले गये। बाद मंे पता चला कि लेखपाल ने अनिल यादव के विरूद्ध मनगढन्त मुकदमा दर्ज करा दिया है। इससे अनिल यादव और उनका परिवार काफी डरा हुआ है। अनिल यादव ने उच्चाधिकारियों से अपनी जमीन और परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुये दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।