आग की चपेट,आधा दर्जन एम्बुलेंस स्वाहा

 


  आग की चपेट  से आधा दर्जन एंबुलेंस जली  
जौनपुर  
जिले में मतापुर जिला उद्योग केन्द्र के पास लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे खराब पड़ी एंबुलेंस में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन- फानन फायर विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाय लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मतापुर में जिला उद्योग ऑफिस के बगल में जनपद की खराब पड़ी हुई एंबुलेंस को स्वास्थ्य विभाग ने खड़ा कर रखा है। शुक्रवार को खराब एंबुलेस में अचानक आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते आग से छह एंबुलेंस जल गईं। 
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना के चलते राष्ट्रीय राज्य मार्ग की एक पटरी से 30 मिनट के लिए कोई वाहन नहीं गुजरा। आग कैसे लगी इसका कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका। आशंका है कि किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर रोड किनारे पड़ी बांस की सूखी पत्तियों के बीच में फेंक दिया होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form