विभागीय मनमानी के विरोध में निविदाओं का बहिष्कार करेंगे ठेकेदार
बस्ती ।
गत दिनों ठेकेदार कल्याण समिति की बैठक अध्यक्ष शिवानन्द शुक्ल की अध्यक्षता में विकास भवन के निकट सम्पन्न हुई। बैठक मंें ठेकेदारों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार के बाद निर्णय लिया गया कि मुख्य अभियन्ता गण्डक गोरखपुर की मनमानी के कारण ठेकेदार निविदाओं का बहिष्कार करेंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष शिवानन्द शुक्ल ने कहा कि मुख्य अभियन्ता गण्डक गोरखपुर द्वारा निविदा की दरोें में 15 प्रतिशत कार्टेज कम किये जाने और 16 प्रतिशत वाइड और साइड से डंपिग यार्ड का कैरेज काटा गया है। इसके साथ ही स्लोप पर जाली में पिचिंग का प्राविधान किया गया है। तार बिछा होने से जन धन के हानि की आशंका है। कहा कि जब तक ठेकेदारों की मांग पूरी नहीं की जाती ठेकेदार निविदाओं का बहिष्कार करंेंगे।
ठेकेदार कल्याण समिति की बैठक में मुख्य रूप से राजेश पाल, दुर्गेश कुमार मिश्र, विपिन सिंह, प्रभात मिश्र, अखिलेश कुमार शुक्ल, देवेन्द्र पाण्डेय, धीरेन्द्र पाण्डेय, अश्विनी श्रीवास्तव, बब्लू तिवारी, प्रदीप कुमार पाण्डेय, बब्लू पाण्डेय, पंकज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अनिल बरनवाल के साथ ही अनेक ठेकेदार शामिल रहे।