कुलविंदर सिंह मजहबी ने विश्व महिला दिवस पर सत्तरह लोगों के साथ किया रक्त दान

 


विश्व महिला दिवस पर 17 ने किया रक्तदान
बस्ती।

 शनिवार को विश्व महिला दिवस के अवसर पर रेड क्रास सोसायटी के पूर्व सचिव, बादशाही अखाड़ा के संस्थापक कुलवेन्द्र सिंह ‘मजहबी’ और जाक्शन ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर’ की ओर से टोल प्लाजा के निकट रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 लोगों ने रक्तदान किया।
रेड क्रास सोसायटी के पूर्व सचिव कुलवेन्द्र सिंह ‘मजहबी’ ने कहा कि विश्व महिला दिवस पर रक्तदान के द्वारा दूसरों के प्राण रक्षा की पहल यह संदेश देता है कि संकट में हमें एक दूसरे के काम आना चाहिये।
रक्तदान करने वालों में  शिबू मिश्रा, अजय सिंह चौहान, नितिश सिंह, पियूष यादव, प्रदीप कुमार, निरंजन कुमार, विवेक मुस्कान, उमाशंकर,शेर बहादुर सिंह,सौरभ श्रीवास्तव,रवी सिंह, अजय कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, अभिनन्दन सिंह,  धर्मेद्र कुमार कुशवाहा,और राजाराम  शामिल रहे।
 जिला चिकित्सालय के डाक्टर दीपक श्रीवास्तव की देख रेख में 17 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
उक्त शिविर में अजय तिवारी  विकास यादव आदि ने योगदान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form