दिव्यांग जनों के सी सामने चुनौतियां और समाधान पर चर्चा

 

 दिव्यांगजन युवाओं के लिए करियर परामर्श कार्यशाला में दिया जानकारी

बस्ती।


 शिक्षित युवा सेवा समिति द्वारा प्रेस क्लब सभागार में ’एक दिवसीय करियर परामर्श कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला ’इनेबल इंडिया’ के सहयोग एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुई, जिसमें ’विभिन्न श्रेणी के 40 से अधिक शिक्षित दिव्यांगजन युवाओं’ ने भाग लिया।  

इनेबल इंडिया से आई प्रतिनिधि ’कुमारी प्रतिभा’ ने इस कार्यशाला में दिव्यांगजनों के करियर एवं नौकरी से जुड़ी ’चुनौतियों, अवसरों और समाधान’ पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अपने ’व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए दिव्यांग युवाओं को करियर निर्माण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन’ प्रदान किया।  


कार्यशाला के प्रारंभ में ’शिक्षित युवा सेवा समिति के निदेशक, गोपाल कृष्ण अग्रवाल’ ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और ’इनेबल इंडिया का आभार व्यक्त’ किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह की ’करियर एवं रोजगार उन्मुख गतिविधियों का आयोजन जारी रहेगा’ ताकि दिव्यांग युवाओं को ’सरकारी योजनाओं और उपलब्ध सुविधाओं’ का अधिकतम लाभ मिल सके।  

कार्यक्रम के अंत में ’सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए’, और इनेबल इंडिया की प्रतिनिधि ’कुमारी प्रतिभा ने भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया’।  

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ’दिव्यांगजन राकेश कुमार सोनी, जहांगीर, शिवेंद्र, रामवृक्ष, आकांक्षा त्रिपाठी’, शिक्षित युवा सेवा समिति के ’चंदेश्वर प्रसाद मिश्रा, राम सुरेश, जितेंद्र श्रीवास्तव, चांदनी त्रिपाठी, अनुसूया देवी, प्रतिभा’ सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दिव्यांग युवाओं के साथ उनके ’परिवारजन’ भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form