नारी उत्थान और सहभागिता डॉ मुखर्जी का लक्ष्य था, हम पूरा करें

 बस्ती, अंतरराष्ट्रीय महिला वर्ष


महिला जागरूकता व शिक्षा के प्रबल पैरोकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था महिलाएं धरती की जीवंत देवता व शक्ति स्वरूपा हैं.इनके सम्मान से देश ओर समाज सुरक्षित हिसकता है.दोकुलो को जोड़ने ,तारने का कम शक्ति स्वरूपा नारी ही करसकती है.अब नारी सबला है,आदि आबादी का प्रतिनिधित्व करती है उक्त बाते आज डा श्यामा प्रसाद इंटर कालेज जिगना में बालिकाओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सुजीत कुमार ने कही.उन्होंने कहा स्वस्थ चिंतन महिला को महान बनाता हे.आज मोदी और योगी जी की देख रख में अनेक कल्याण करी योजनाएं च रही है ,हमें उसका लाभ लेना ओर दूसरों को जागरूक भी करना चाहिए.

इस अवसर पर सुजीत कुमार प्रभारी प्रधानाचार्य, संतोष कुमार घर द्विवेदी वरिष्ठ लिपिक,कुमारी प्रतिभा भारती सहायक अध्यापिका, कुमारी कंचन सहायक अध्यापिका,  रसोईया, श्रीमती लीलावती, श्रीमती दुर्गावती, श्रीमती ज्ञानमती, श्रीमती इंद्रावती छात्राएं सुरभी सिंह, सुहानी शुक्ला, शालिनी यादव, रितिक यादव, मानसी गौतम, छात्र, राज, अजय,, हिमांशु यादव, गौतम, आदि उपस्थित रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form