पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण अविलंब किए जाए. कलक्टर,बस्ती

 बस्ती 04 मार्च 2025 


 जिले के भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सैनिक बन्धु समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूतपूर्व सैनिकों की जो भी समस्याएं हैं, उनका समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय। निस्तारण करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि पूर्व सैनिक अथवा उनका परिवार कार्यवाही से संतुष्ट हों। उन्होने भूतपूर्व सैनिको से कहा कि अपनी समस्याओं को लिखित रूप में दें ताकि उनका समाधान कराया जा सकें।

      बैठक में भूतपूर्व सैनिको से संबंधित कुल 7 प्रकरण आयें, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी रूधौली शाहिद अहमद, सदर शत्रुध्न पाठक, हर्रैया विनोद पाण्डेय, भानपुर आशुतोष तिवारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी देविन्दर गुहानी सहित भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form