युवक की संदिग्ध हालत में लटकती लाश

  युवक की संदिग्ध हालत में लटकती लाश

  जौनपुर। 

उत्तरप्रदेश जिले के पंवारा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव में बबूल के पेड से संदिग्ध हालत में लटकती एक युवक की लाश मिलने वहां ग्रामीणों की भारी भीछ़ एकत्र हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।   बताते हैं कि पंवारा थाना क्षेत्र के खडारी ग्रामसभा में रूस्तम अली का 18 वर्षीय पुत्र दिलशाद शटरिंग का काम करता है। रविवार की दोपहर   में दिलशाद मां के साथ घर पर था। इसी दौरान गांव के कुछ लडके आए और दिलशाद को बुलाकर ले गए। शाम को परिजनों ने फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठ सका। इस पर भी परिजन बेफिक्र ही रहे। सोमवार की सुबह उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर मुस्लिम बस्ती में दिलशाद की लाश बबूल के पेड से लटकती हुई मिली।  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसकी जीभ बाहर थी और पेड से कुछ दूरी पर उसकी चप्पल पडी   थी। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पास में एक चाकू भी मिला है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। इसकी सूचना जब परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। भागे-भागे परिजन मौके पर पहुंचे तो उन पर दुखों का पहाड टूट पडा।   बताते हैं कि  वह अपनी अम्मी से कहकर निकला कि मैं अभी आता हूं लेकिन मां को क्या पता था कि वह अब कभी लौटकर नहीं आएगा। समय बीतता गया और जब वह रात को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया लेकिन उसका फोन नहीं उठा। इसके बाद परिजनों ने नॉर्मल बात समझकर रात गुजार दी। जब सुबह घर से महज 500 मीटर की दूरी पर बबूल के पेड पर उसकी लटकती लाश मिली तो अम्मी-अब्बू के पैरो तले जमीन खिसक गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form