आई ए एस सार्थक अग्रवाल बस्ती में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं सार्थक करेंगे.

 WhatsApp चैनल से जुड़ें

बस्ती संघ लोक सेवा आयोग की सिविस सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Exam) को सबसे कठीन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और इसे पास करने के लिए कुछ छात्रों को कई सालों तक तैयारी करनी पड़ती है, हालांकि कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ एक साल की तैयारी में ही एग्जाम क्लियर कर लेते हैं. ऐसी ही कुछ कहानी दिल्ली के रहने वाले सार्थक अग्रवाल (Sarthak Agrawal) की है, जिन्होंने एक साल की तैयारी में ही यूपीसीएएस एग्जाम पास किया और आईएएस अफसर बन गए.


अग्रवाल वाराणसी से बस्ती अपनी सेवाएं देंगे. बताते हैं उनका नाम और काम में पूरी साम्यता है.बस्ती के विकास की गति  को सार्थक करेंगे.सार्थक अग्रवाल.देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठा परक परीक्षा देकर उन्होंने सफलता अपने नाम दर्ज कराकर इतिहास रचा है.अब मुख्य विकास अधिकारी के रूप में उनकी सेवाओं और योग्यता का लाभ मिलेगा ,तभी उनका नाम भी सार्थक होगा.मुख्य विकास अधिकारी के रूप में उन्हें विवादिद जिला पंचायत,विकास को अवरोधक विकास विभाग ,मनरेगा और सरकार की अन्यान्य प्राथमिकता वाली योजनाएं अपने अच्छे दिन आने की प्रतीक्षा में है.

आयोग की प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा तो पास किया पर बस्ती को विकास की दिशा और दशा से उनका साक्षात्कार होना बाकी है. हम उनके शुभागमन की प्रतीक्षा में हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form