ट्रक की चपेट में आने से युवक मौत

 

 ट्रक की चपेट में आने से युवक मौत
जौनपुर ।
 शहर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह पुलिस चैकी के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। बताया गया है कि सिकरारा थाना क्षेत्र के हाशिमपुर  ग्राम निवासी प्रदीप मिश्रा का 23 वर्षीय पुत्र सत्यम मिश्रा सोमवार सुबह   अपाची बाइक से कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह चैकी से 100 मीटर आगे जा रहा था कि ट्रक की चपेट  में  आगया जहां उसकी मौके पर मौत हो गई, ।
 सत्यम मिश्रा इयटर का पेपर देने के लिए गाजीपुर अपने परीक्षा केन्द्र पी.आर.पी इंटर कॉलेज भीखमपुर में उसका 12वीं का बोर्ड का सेंटर गया था । जिसकी आज बायोलॉजी की परीक्षा निरस्त हो गई और वह अपने घर को लौट रहा था कि जैसे ही वह सिपाह रेलवे क्रॉसिंग से 100 मीटर आगे गया सामने आराही ट्रक की चपेट  में आगया ट्रक का पिछला चक्का उसके ऊपर चढ़ गया जहां उसकी मौके पर मौत हो गई ।चालक ट्रक लेकर फरार हो गया सिपाह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form