द्वारचार के समय दूल्हे के पिता से चार लाख की लूट

 

   द्वारचार के समय दुल्हे के पिता से चार लाख की   लूट


 जौनपुर। 
 जिले के तीन जनपदों की सीमा पर स्थित े शाहगंज-नगर के आजमगढ मार्ग पर एक पैलेस में आई बरात में द्वारचार के दौरान दुल्हे के पिता से बाइक सवार बदमाशों ने रुपये से भरा बैग लूटलिय और  भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस सांप निकल गया लकीर पीटती रही। आजमगढ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी ग्यानचंद जायसवाल के बेटे की बरात आजमगढ मार्ग स्थित शाहगंज पैलेस में आई थी। गुरूवार को देर रात बराती डीजे पर डांस कर रहे थे। जैसे ही आजमगढ मार्ग स्थित नई सब्जी मंडी के पुलिस चौकी के समीप बरात पहुंची। दूल्हे के पिता के मुताबिक, इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश पहुंचे
। जिसमें से एक बदमाश बाइक से उतरकर रुपये से भरा बैग लूट लिया और बाइक पर सवार होकर सभी बदमाश भाग निकले। बैग में चार लाख रुपये थे। शोर सुनकर मौके पहुंची भीड ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडति से तहरीर लेकर मामले की जांच छान बीन करना शुरू कर दिया।   प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form