कांग्रेस अगले पच्चीस साल के लिए देश की राजनीति से आउट,,आठवले

 राहुल गांधी की दिल्ली से हुई रवानगी, मेहनत हुई नाकाम, सत्ता में वापसी मुश्किल


केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. उन्होंने आगे कहा कि  कांग्रेस पार्टी के लिए अगले 25 सालों में सत्ता में वापसी करना मुश्किल होगा.


अठावले ने कहा, ''राहुल गांधी कहते हैं कि अगर हम सत्ता में आए तो ये करेंगे. आपके सत्ता में आने का कोई सवाल ही नहीं है. अगले 25 वर्षों में आपके लिए सत्ता में आना बहुत मुश्किल है। जब तक मोदी जी और मैं साथ हैं, ये असंभव है.


चुनाव के लिए प्रयास कर रहे


वहीं उन्होंने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी दिल्ली में चुनाव के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी. मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अब भी कहते हैं कि संविधान खतरे में है, लेकिन संविधान खतरे में नहीं है. वहीं संविधान को बदलने का अधिकार किसी को नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि नये कानून बनाने का अधिकार संविधान ने दिया है. उन्होंने कहा कि संसद को पुराने कानूनों में संशोधन करने का अधिकार है और सरकार को भी यह अधिकार है.


इसलिए संविधान को कोई खतरा नहीं है और राहुल गांधी ऐसे बयान देकर अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मुझे लगता है कि सिर्फ बाबा साहेब अंबेडकर जी का नाम लेने से काम नहीं चलेगा.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अन्य लोग संविधान को लेकर राजनीतिक दुष्प्रचार कर रहे हैं.


इसे क्यों नहीं बढ़ाया?


आरक्षण और जाति आधारित जनगणना पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने के मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी से मेरा सवाल है कि जब आपकी सरकार इतने सालों तक सत्ता में थी, तो उन्होंने इसे क्यों नहीं बढ़ाया? आपकी सरकार 2014 तक सत्ता में थी. आपने इसमें बढ़ोतरी नहीं की. वहीं उस समय तक, आपने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को सशक्त नहीं बनाया?


करोड़ रुपये मंजूर किए गए


अठावले ने अपने मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं का विवरण देते हुए कहा कि 2021 से नवंबर 2024 के बीच, राजस्थान में 125 नशा मुक्ति केंद्रों को वित्तपोषित करने के लिए 25 करोड़ रुपये से अधिक और देश भर में 2,032 नशामुक्ति केंद्रों को वित्तपोषित करने के लिए 366 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 102 वृद्धाश्रमों की स्थापना या वित्तपोषण के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और देश भर में 2,300 वृद्धाश्रमों की स्थापना के लिए 407 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।


केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 2015 से जनवरी 2025 तक देशभर में 51 करोड़ 59 लाख से ज्यादा लोगों को 31,78,000 करोड़ रुपये का लोन दिया गया है, जिसमें 2 करोड़ 20 लाख से ज्यादा हैं. हालांकि राजस्थान में लोगों क 1, 68,000 करोड़ रुपये से ज्यादा लोन दिए गए है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form