कोहनी छूने पर आर्मी एस्पिरेंट को मारा थप्पड़, हाथरस में वर्दी का रौब दिखाने वाला सिपाही लाइन हाजिर

 लखनऊ

कौटिल्यश्री

यूपी पुलिस अपने रसूखदार को इतने बड़े –बड़े सजा देते हैं कि आप सुन कर चौंक जाएंगे । लाइन जो हाजिर कर दिया। बस अब जांच कर रही है। कुछ ओर उम्मीद मत करिए!!

हाथरस में आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि कोहनी छू जाने पर सिपाही ने युवक से बदसलूकी की और गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर किया है।हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस में आर्मी भर्ती की तैयारी करने वाले लड़के की पुलिस वाले से तीखी बहस हो गई। आरोप है कि सिर्फ कोहनी छू जाने की वजह से सिपाही युवक पर उखड़ गया। बात इतनी बढ़ गई कि गालीगलौज होने लगी। पुलिस वाले ने कथित तौर पर युवक को गालियां देते हुए थप्पड़ भी मार दिया।

 किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ऐक्टिव हुई और केस दर्ज किया गया है। सवाल ये उठता है कि यूपी पुलिस हमेशा के तरह कभी गलती न मानने वालों में से है। कार्यवाही तो तब हुए जब वीडियो वायरल हुए नहीं तो आप समझ सकते हैं कि क्या होता?जानकारी के मुताबिक, हाथरस में करीब 30-35 लड़के सुबह आर्मी और पुलिस भर्ती के लिए दौड़ की तैयारी कर रहे थे।

 इस दौरान कथित तौर पर गलती से हाथरस पुलिस के एक कॉन्स्टेबल से किसी की कोहनी छू गई। इसके बाद सिपाही ने वर्दी का रौब दिखाना शुरू कर दिया। इसके बाद युवकों में से राजा कौशिक नाम के एक एथलीट ने यह कहते हुए पुलिसकर्मियों से माफी भी मांगी कि शायद गलती से कोहनी छू गई होगी। इस पर भी सिपाही शांत नहीं हुआ। आरोप है कि माफी मांगने के बावजूद उसे मैदान से पीटते हुए थाने ले जाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form