सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या!

 सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या!

 लखनऊ 


सीतापुर में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार दोपहर को राघवेंद्र बाजपेई बाइक से कहीं जा रहे थे। ओवरब्रिज के पास बाइक सवार हमलावरों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। राघवेंद्र के गिरते ही हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। वारदात इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई। पत्रकार थाना महोली के कस्बा के रहने वाले थे।


इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी हमलावर हो गयी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। दहशत इतनी है कि मां-बाप बच्चों को स्कूल भेजने में डरने लगे। महिलाओं की इज्जत भगवान भरोसे है।विपक्ष तो विपक्ष सरकार के सहयोगियों से भी पुलिस बर्बर व्यवहार कर रही है।आम आदमी कहां जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form