एसआई पर कार्रवाई न होने पर 72 घंटे का अल्टीमेटम

    एसआई पर कार्रवाई न होने पर 72 घंटे का अल्टीमेटम 

 जौनपुर । उत्तरप्रदेश 

मुंगराबादशाहपुर में व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को व्यापार मंडल व सर्ववैश्य समाज की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के सैकडों व्यापारी मौजूद रहे। इस दौरान होली के दिन थाना मुंगराबादशाहपुर में तैनात उपनिरीक्षक मनोज सिंह के द्वारा व्यापारी युवकों की पिटाई के मामले में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से नाराज व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी  साथ ही पुलिस प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी। कहा कि यदि उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापार मंडल सडक पर उतरने को मजबूर होगा।बैठक में पूर्व चेयरमैन शिव गोविंद साहू, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, महामंत्री शिव कुमार लल्ला, सर्ववैश्य समाज सलाहकार आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, इंजी उमाशंकर गुप्ता, राजबहादुरचौरसिया, निशु केसरी, विश्वनाथ जायसवाल, बैजनाथ साहू, योगेश जायसवाल व प्रताप चंद मोदनवाल आदि व्यापारी शामिल रहे।
 उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 72 घंटे के भीतर यदि उपनिरीक्षक मनोज सिंह के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा कारवाई नहीं की गई तो सभी व्यापारी हाथों में काली पट्टी बांधकर सडक पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।  सभासद सूर्य लाल जायसवाल, देवी प्रसाद गुड्डू, वरुण गुप्ता, दीपू मोदनवाल, आशीष ऊमरवैश्य, रंजीत भोजवाल, धर्मेंद्र ऊमरवैश्य, सतीश साहू, गुलाब मोदनवाल, रवि भोजवाल, शिवम विद्यार्थी, आदर्श दुबे रुद्रा, अभिनव ओझा, अरविंद साहू, पिंटू मोदनवाल, कन्हैया शुक्ला, संतोष केसरी, अतुल मोदनवाल व सुरेश आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form