बस्ती
आज डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज जिगना,बस्ती में छात्रों को बैठ के भोजन, प्रार्थना व अन्य समारोहों के उपयोग हेतु कक्षा 6 की एक छात्रा जान्हवी गुप्ता ने अपने माता पिता के साथ विद्यालय में पहुंच कर पांच सो छात्रों के बैठने हेतु टाट दान देकर सहयोग किया.इस अवसर पर मा श्रीमती अपर्णा गुप्ता ,पिता श्री कृष्ण कुमार गुप्ता ने बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरण कर कहा सरकारी गैर सरकारी संसाधनों का उचित स्थान पर पहुंचना ही सबसे बड़ी सेवा है.
श्रींमती अपर्णा गुप्ता ने कहा यहां ग़रीब परिवारों के बच्चे सीमित संसाधनों में उचित शिक्षा ग्रहण कर रहे हे हैं .सरकार ने हर बच्चे को शिक्षा अधिकार है,देकर सराहनीय पहल किया है.श्रीमती गुप्ता ने कहा यहां लड़कों की संख्या के अनुपात में लड़कियों की संख्या अधिक है.सरकार को लड़कियों की शिक्षा के लिए अलग पैकेज जारी करना चाहिए.उन्होंने का शिक्षा को केवल केंद्रीय सूची में रहना चाहिए,जिससे पूरे देश में एकही गुणवत्ता की शिक्षा दी जिसके.श्री के के गुप्ता ने कहा परिवार और भविष्य की मजबूत रीढ़ लड़कियां हैं इसलिए उनके स्वास्थ्य परीक्षण की भी समय समय पर सरकार को चिंता करनी चाहिए.
विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र नाथ तिवारी ने अभ्यगतों का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए आदतों को विद्यालय की आंतरिक व्यवस्था से भी अवगत कराया.विद्यालय के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार और वरिष्ठ सहायक संतोष दुबे ने सबका पट्टाभिषेक कर माल्यार्पण किया.