बस्ती मुख्यालय से बस्ती अयोध्या मार्ग(5 वे की मी) पर हृदय विदारक एक्सीडेंट मौके पर ही 5 मरे तीन घायल

 

बस्ती


बस्ती में जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर प्रात ही बड़ा ही ह्रदय  बिदा रक  घटना हो गई है.यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के गोटवा टाटा एजेंसी के नेशनल हाइवे पर हुआ।जानकारी के अनुसार, बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा एक ट्रक का कंटेनर (RJ18GB5710) लेन बदलने के दौरान अयोध्या से बस्ती की तरफ आ रही एक कार से जोरदार ठोकर लग गई। इस ठोकर से कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

कार में सवार कुल 8 लोगों में से 3 की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



 जिला प्रशासन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिनांक 10.03.2025 को समय करीब 7.00 बजे प्रात :थाना क्षेत्र अंतर्गत गोटवा टाटा एजेंसी से पश्चिम साइड न 27 पर एक कंटेनर RJ 18 GB 5710 जो जनपद बस्ती से अयोध्या की ओर जा रहा था अचानक लेन चेंज करने पर अयोध्या से बस्ती की ओर आ रही 7 सीटर वाहन HEXA फोर व्हीलर न GJ 17 BH 3923  से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 05 लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई तथा 03 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना अध्यक्ष नगर, चौकी इंचार्ज फुटहिया मय हमराह फोर्स मौके पर मौजूद हैं, राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है, शांति व कानून व्यवस्था कायम है, यातायात सुचारु कराया जा रहा है।

प्रशासन में मृतकों और घायलों की सूची जारी कर दी है 

*घायल*1.छागूर  यादव पुत्र उमा यादव सकिनान इजरायली थाना कटया जिला गोपालगंज, 2. भुआल पुत्र शंभू प्रसाद निवासी काजीडीह महुवा थाना विजईपुर जिला गोपालगंज बिहार 

3.अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ निवासी तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर।

*मृतक*

1. शिवराज सिँह पुत्र होमपाल सिंह सा 0दबोईकला हो थाना असमोली जनपद संभल, 2. शकील पता अज्ञात, 3. बिस्वजीत पता अज्ञात, 4. बहारन पता अज्ञात, 5. ड्रा0 प्रेम पुत्र नन्दलाल सा0 तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर

ज्ञातव्य है जिला व पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर तुरंत पहुंच कर घायलों को उपचार ओर मृतकों के अंत्य परीक्षण हेतु थाना नगर को  स्पष्ट निर्देश के साथ मॉनिटरिंग आरंभ कर  हाइवे का यातायात सामान्य करने की पहल के साथ आवागमन चालू करदिए हैं.

जिलाधिकारी रविश गुप्ता और कप्तान अभिनंदन ने मौके पर पहुंच कर सराहनीय व साहसिक लज़्देम

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form