बस्ती, उत्तरप्रदेश
नारायण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष के अध्यक्ष बाबूराम सिंह की विज्ञप्ति के अनुसार 21 वीं संगीतमयी श्री रामकथा का आयोजन श्री राम विवाह मैदान दुबौलिया बाजार में आयोजित है,कथा आचार्य पूज्य स्वरूपानंद जी महराज ने स्वीकार कर लिया है.कथा का शुभारंभ श्री अजय सिंह माननीय विधायक हरिया के करकमलों से होना है..पूर्णाहुति,समापन एवं भंडारा (प्रसाद वितरण) 27 मार्च 25 को सायंकाल होगा,
बाबूराम सिंह एडवोकेट ने समस्त राम भक्तों,सुधी जनों से समय पधारने का आग्रह किया है.