कमरे में फांसी पर लटकी मिली छात्रा की लाश


जौनपुर।
नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के निकट कन्हईपुर गांव में फांसी पर लटकते छात्रा की लाश पुलिस ने बरामद किया है। जलालपुर थाना क्षेत्र के बाहरीपुर गांव निवासी चंद्रभान यादव की 20 वर्षीय पुत्री कुमारी चंचल यादव पुलिस लाइन के बगल मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई किया करती थी। गुरुवार सुबह काफी देर बाद यह जानकारी हुई की छात्रा की लाश कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकी हुई है। देखते देखते आसपास के लोगों की   भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ ही देर बाद घटना की जानकारी होते ही थाना लाइन बाजार की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छात्रा की लाश को फांसी के फंदे से उतार कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया।
 पुलिस द्वारा मृतक छात्रा के परिजनों को यह जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस मौत का सही कारण पता लगाने के लिए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चंचल यादव पढ़ने के लिए किराए का कमरा लेकर रह रही थी और वह बीए की छात्रा थी। उसके फांसी पर लटकने का कारण अब तक पता नहीं चल सका

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form