बस्ती,
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की चल रही परीक्षा में भौतिकी का प्रश्न पत्र खराब होने पर एक छात्र ने आत्महत्या का रास्ता अपना कर जान दिया. रामबाग विद्यालय का छात्र बताया जा रहा है,बताते हे बस्ती जिले का ही छात्र बस्ती में किराए के मकान में रह परीक्षा दे रहा था.उसने पेपर खराब होने की बात अपने साथियों को शेयर भी किया था.
विद्यालय ने परीक्षा पूर्व सभी छात्रों की कंसल्टिंग भी की थी, कि अवसाद ने बच्चे न आए,उनको अनेक विकल्प हैं.पर अन्यथा रस्ते अख्तियार न करे.पर बल्क ने अलग ही रास्ता अपनाकर जीवन समाप्त कर लिया.