प्रधान के पुत्र ने पत्रकार को दिया धमकी

 



जौनपुर। 
ग्राम प्रधान के पुत्र द्वारा पत्रकार को धमकी दिये जाने के प्रकरण में जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की गयी है।   विकास खंड मड़ियाहूं अर्न्तगत ग्राम रजमलपुर में ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी से तालाब की खुदाई करायी जा रही थी। क्षेत्रीय पत्रकार राजन पाल द्वारा उक्त प्रकरण में फोटो खीचकर मीडिया में प्रसारित कर दिया।  सूचना पर खंड विकास अधिकारी ने जेसीबी से हो रही खुदाई पर कार्यवाही न करके केवल खुदाई रूकवा दी गयी। इससे क्षुब्ध ग्राम प्रधान के पुत्र अपने समर्थकों के साथ   राजन पाल के घर आ गये और उन्हे मारने की धमकी दी। उक्त प्रकरण में मनरेगा श्रमिकों की जगह जेसीबी से खुदाई करने वाले दोषी अधिकारियों प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही के साथ धमकी देने वालों को दंडित करने की मांग की गयी।   पत्रकार द्वारा ज्ञापन की प्रति जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम को देकर घटना से अवगत कराया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form