जौनपुर।
जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के सराय मोहद्दीनपुर गांव में में अनियंत्रित कार एक रिहायशी मड़हे में घुस गई । जिसके कारण महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं। हादसा शनिवार की दोपहर का बताया जा रहा है। इसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर में रिहायशी मड़हे में एक ही परिवार की चार महिलाएं गृहस्थी के काम में व्यस्त थी कि अचानक एक कार मड़हे को रौदते हुए अंदर घुस गई । जिसके कारण अंदर मौजूद रहीं चारों महिलाएं कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई । चारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। इस घटना की सूचना पुलिस को लोगों ने दे दी है।
फोटटो 01जेएनपी।
फोटटो 01जेएनपी।