महाकुंभ में भगदड़ पर साजिश की आशंका, तत्स समय उपस्थित 90 के फोन आफ

 


महाकुंभ में साजिश की जहां आशंका जाहिर की जा रही  है , वहीं योगी के अकर्मण्य अधिकारी भी दूध के धुले नहीं हैं,जिनके कुप्रबंधन में अनहोनी होगई . यदि अपराधी मिल जाएं तो योगी उन्हें खन के गाड़ देंगे.

अघोरी बनकर मेले में घुसे थे आतंकी, फिर खूनी खेल. महाकुंभ भगदड़ पर सबसे बड़ा खुलासा!


मौनी अमावस्या के स्नान से पहले महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के पीछे आतंकी साजिश होने की आशंका जाहिर की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश STF और महाकुंभ मेला पुलिस ने साजिश के एंगल से भगदड़ की जांच शुरू कर दी है।

अघोरी बनकर घुसे थे आतंकी!

बता दें कि महाकुंभ से पहले आईबी और लोकल इंटेलिजेंस ने अघोरी के रूप में आतंकियों के मेले में घुसने की जानकारी दी थी। इसके अलावा महाकुंभ के शुरू होने से पहले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक धमकी भरा वीडियो शेयर किया था। पन्नू ने कहा था पीलीभीत एनकाउंटर का बदला वह महाकुंभ मेले के जरिए लेगा।

अब भगदड़ के बाद यूपी STF और महाकुंभ मेला की पुलिस ने इन दोनों एंगलों से अपनी जांच शुरू कर दी है। पता किया जा रहा है कि क्या सच में भगदड़ के पीछे कोई साजिश थी या नहीं।

संदिग्ध लोगों की खोजबीन जारी

इसके अलावा प्रयागराज पुलिस ने बताया कि 16 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है। ये सभी नंबर घटना के वक्त संगम नोज क्षेत्र में मौजूद थे। पुलिस ने कहा कि मोबाइल नंबर्स के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है।

भगदड़ में 30 लोगों की गई जान

गौरतलब है कि यूपी के प्रयागराज में मंगलवार देर रात हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई। घटना के 17 घंटे बाद राज्य सरकार ने इन मौतों की पुष्टि की। DIG महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुंभ में हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की जान गई है। इनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है। डीआईजी ने बताया कि भगदड़ में 90 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form