ऐसे ही मिडिल क्लास को मालामाल नहीं कर गईं निर्मला, इतनी बार पीना पड़ा पानी
बजट 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। बजट में सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मोदी सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है। इसमें अब उन्हें 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
सीतारमण के इस ऐलान से मिडिल क्लास गदगद है। वित्त वित्त मंत्री ने 1 घंटा 17 मिनट तक बजट भाषण दिया। इस दौरान उन्हें 5 बार पानी पीना पड़ा। सीतारमण ने पहली बार 11.24, दूसरी बार 11.27 बजे, तीसरी बार 11.44 बजे, चौथी बार 11.56 और पांचवी बार 12.16 में पानी पिया।
12 लाख तक नो टैक्स
0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स
8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स
12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स
24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स
सीतारमण की बड़ी घोषणाएं-
कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी।
36 जीवन रक्षक दवाओं में कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान।
लेदर क्षेत्र में 22 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार।
सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना।
मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे।
सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
अगले 3 साल में सभी जिलों में बनेंगे कैंसर डे केयर सेंटर।
50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज में जोड़ी जाएंगी 75 हजार सीटें।
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन 3 लाख से 5 लाख किया गया।
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन