सरकार की प्राथमिकताएं लागू करें अधिकारी, आशीष पटेल

 बस्ती 24 जनवरी 2025 


बस्ती

. मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता संरक्षण मामले, उ.प्र./जनपद के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक का उद्देश्य जिले की वर्तमान विकास स्थिति की समीक्षा करना और आगामी योजनाओं पर चर्चा करना था, ताकि जिले के नागरिको को बेहतर सेवाए और सुविधाए मिल सके। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने चल रही योजनाओं, बजट आवंटन और कार्यो के प्रगति के बारे में जानकारी दी।

मा. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेंगी। उन्होने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता नागरिको के जीवनस्तर को सुधारना है और इसके लिए सभी योजनाओं को प्रभावी और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाना चाहिए। उन्होने अधिकारियों से अपेक्षाए जाताई कि अपने जिम्मेदारी को समझते हुए कार्यो में तेजी लाये ताकि विकास कार्यो का सही लाभ जनता तक पहुॅच सकें। बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब ना दिये जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया है।  
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा लघु सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, गन्ना, वन, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग तथा चौराहो पर जाम व जर्जर सड़क की समस्या का मुद्दा उठाया गया। मा. मंत्री ने समस्याओं का संज्ञान लेते हुए समस्या से निजात दिलाने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने जनपद के समस्त विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंध्ंिात योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों को देना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही की जायेंगी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, सांसद प्रतिनिधि जवाहरलाल चौधरी, विधायक हर्रैया प्रतिनिधि सरोज कुमार मिश्रा, कप्तानगंज के गुलाब चन्द्र सोनकर, महादेवा के फूलचन्द्र श्रीवास्तव, सदर के मो. सलीम, एम.एल.सी. प्रतिनिधि हरीश सिंह, ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, सदस्य राजेन्द्र नाथ तिवारी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस., एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विजय प्रकाश वर्मा, जिला सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, डीएफओ जय प्रकाश सिंह, सीवीओ राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहें।
-------

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form