दिनदहाड़े छात्र को मारी गोली, हालत नाजुक

 दिनदहाड़े छात्र को मारी गोली, हालत नाजुक

जौनपुर। 

जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के कर्रा कालेज के सामने छात्र को गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया। घायल छात्र को सीएचसी डोभी से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना में घायल 11 वीं के आदर्श कुमार सिंह के गले मे गोली फंसने के कारण स्थिति गम्भीर बनी हुई है। चन्दवक थाना क्षेत्र के बोड़सर खुर्द गांव निवासी 11 वीं के कार्मस के छात्र 17 वर्षीय आदर्श कुमार सिंह   पुत्र धीरेंद्र सिंह को उसी के कॉलेज के सामने दिनदहाड़े अज्ञात युवक द्वारा गोली मार दी गई। कर्रा स्थित श्रीगणेशराय इंटर कालेज में छमाही परीक्षा की पहली खत्म होने के बाद लगभग ष्षुक्रवार को 12 बजे 11 वीं का छात्र आदर्श अपने कामर्स के आखिरी पेपर देकर कालेज के बाहर निकला था। 
कालेज के बाहर जैसे ही वह सड़क पार करने को हुआ कि एक युवक  पर गोली चला दी। गोली सीधे आदर्श के गले में दाहिनी तरफ जा लगी। इसके बाद घायल आदर्श सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते गोली चलाने वाला युवक बिहर्दी गांव की तरफ भाग गया।कालेज के अंदर जैसे ही किसी छात्र पर गोली चलने की सूचना मिली तो कालेज के विज्ञान विभाग के शिक्षक विनय कुमार सिंह और हिंदी विभाग के शिक्षक पंकज सिंह जो कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी दे रहे थे मौके पर जाकर आदर्श को अपनी कार में लादकर सीएचसी डोभी लेकर गए। पुलिस को सूचना मिलते ही घायल की कार के साथ साथ पुलिस भी हॉस्पिटल पहुची। जहां पर चिकित्सको ने उसकी हालत गम्भीर बताते हुए उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से आदर्श को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सा अधीक्षक जितेंद गुप्ता ने बताया कि गोली गले मे दाहिनी तरफ अभी फंसी हुई ही है। थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि आदर्श ट्रामा सेंटर में भर्ती है आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम बना कर खोजबीन जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form