रातो रात बन गया भव्य मकान ,बना दिया मस्जिद. भारत नेपाल सीमा

 रातो रात बन गया भव्य मकान मस्जिद



कपिलवस्तु/सिद्दार्थ नगर

 भारत  नेपाल सीमा पर रातो  बन गया भव्य मकान ,मस्जिद में परिवर्तित.

 होनी- अनहोनी एक साथ, पुलिस प्रशासन संज्ञा शून्य स्तब्ध!

 जनपद सिद्धार्थनगर के  कपिलवस्तु थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल से सटे ग्राम पंचायत मुडि़ला में प्राथमिक विद्यालय के बगल में बन रहे भव्य मकान के ऊपर रातो_ रात में मीनार लगवाकर मस्जिद में बदल दिया गया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय हैं वैसे नेपाल से सटे भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह बहुत अबैध मस्जिद मदरसा हैं  जो विदेशी फंडिग पर तैयार करके सिर्फ विदेशों से पैसे कमाने के उदेश्य से बिना प्रशासन के अनुमति के बना हुआ हैं .

इस संदर्भ में कपिलवस्तु प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह का कहना हैं कि मुडि़ला में मकान के ऊपर मीनार प्रकरण संज्ञान में है जिसका रिपोर्ट उप जिला अधिकारी शोहरतगढ़  को भेजा जा चुका है शोहरतगढ़ एसडीएम राहुल सिंह बात करने पर उनका कहना हैं कि अभी यह प्रकरण कल मेरे जानकारी में आया हैं, निवर्तमान एसडीएम द्वारा मकान के ऊपर मीनार लगवाने वाले मकान स्वामी को नोटिस भेज दिया गया था जिसका जबाब अभी नहीं मिला हैं समय सीमा के भीतर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर विधिक कार्यवाही किया जायेगा

जनपद सिद्धार्थनगर के  कपिलवस्तु थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल से सटे ग्राम पंचायत मुडि़ला में प्राथमिक विद्यालय के बगल में बन रहे भव्य मकान के ऊपर रातो_ रात में मीनार लगवाकर मस्जिद में बदल दिया गया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय हैं वैसे नेपाल से सटे भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह बहुत अबैध मस्जिद मदरसा हैं  जो विदेशी फंडिग पर तैयार करके सिर्फ विदेशों से पैसे कमाने के उदेश्य से बिना प्रशासन के अनुमति के बना हुआ हैं इस संदर्भ में कपिलवस्तु प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह का कहना हैं कि मुडि़ला में मकान के ऊपर मीनार प्रकरण संज्ञान में है जिसका रिपोर्ट उप जिला अधिकारी शोहरतगढ़  को भेजा जा चुका है शोहरतगढ़ एसडीएम राहुल सिंह बात करने पर उनका कहना हैं कि अभी यह प्रकरण कल मेरे जानकारी में आया हैं, निवर्तमान एसडीएम द्वारा मकान के ऊपर मीनार लगवाने वाले मकान स्वामी को नोटिस भेज दिया गया था जिसका जबाब अभी नहीं मिला हैं समय सीमा के भीतर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर विधिक कार्यवाही किया जायेगा

1 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form