आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ के सिकंदरपुर इनायतअली क्षेत्र में मेन रोड पर लगभग 15 करोड रुपए के कब्रिस्तान की सरकारी भूमि के मामले में लखनऊ पुलिस और प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजी है.
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि सदर तहसील के थाना क्षेत्र गुडंबा में सिकंदरपुर इनायतअली में मेन रोड पर 14000 वर्ग फीट कब्रिस्तान की जमीन है. इसके कुछ हिस्से पर सत्ताधारी पार्टी से संबंधित एक भूमाफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया है और शेष हिस्से पर लगातार जबरिया कब्जा किया जा रहा है.
इस संबंध में आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिंह लगातार लखनऊ के नगर निगम, राजस्व तथा पुलिस के संबंधित अधिकारियों के पास पिछले दो माह से भागदौड़ कर रहे हैं किंतु सभी तथ्यों से पूरी तरह अवगत होने के बाद भी ये अफसर भू माफिया के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
कल लखनऊ नगर निगम के लेखपाल आनंद श्री ने इंस्पेक्टर गुडंबा को लिखित रूप से भी एफआईआर हेतु प्रार्थनापत्र भेजा. इसके बाद भी इंस्पेक्टर गुडंबा मुकदमा दर्ज करने से सीधे मना कर दे रहे हैं.
अमिताभ ठाकुर ने इसे अत्यंत गंभीर स्थिति बताते हुए मुख्यमंत्री से इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करा कर इसमें सम्मिलित समस्त अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त सार्वजनिक भूमि को भूमाफिया से मुक्त किए जाने की मांग की है.