सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

  

 जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ हाइवे पर तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गयी जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया।   लोगों के सहयोग से तीनो को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां दो युवक मृत घोषित कर एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बाइक सवार तीनो युवक कुल्हनामऊ हाइवे पर स्थित हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचे ही थे कि वाराणसी के तरफ जा रही तेज रफ्तार बस यूपी43 टी7228 ने बाइक यूपी 72 बी आर 1511 में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस में फस गई और बाइक पर सवार तीनो युवकों में 25 वर्षीय ऋषभ उपाध्याय पुत्र स्व. अशोक उपाध्याय व 28 वर्षी  अनुराग उपाध्याय पुत्र रामअनुज की मौत हो गई एक युवक बुरी तरह घायल हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form