पशुशाला में आग से चार मवेशियों की मौत

 


पशुशाला में आग से चार  मवेशियों की मौत
जौनपुर।

 बरसठी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेठी गांव में बीती रात अज्ञात कारण से लगी आग में झुलसकर चार पशुओं की दर्दनाक मौत हो गयी। अतात है कि बरेठी गांव निवासी पंधारी यादव के घर पर चार पशु रखे गए थे। जिन्हें  रोज की तरह बनाए गए पशु सेड में बांधा गया था कि अचानक रात 12 बजे के बाद सेड में आग लग गई जिस पर पंधारी यादव की नजर पड़ी तो वह घर के और आस पास के लोगों को बुलाए जिसमे पशु जल रहे थे। लोगो ने आस पास लगे समर सेबुल को चला कर पानी डाला जब तक लोग आग पर काबू पाते खूंटे में बंधे पशुओं की बुरी तरह जल कर मौत हो चुकी थी। पशुओं में एक भैंस और उसका बच्चा, एक सात माह की गर्भ धारण की हुई जर्सी गाय, एक बछड़ा की मौत हो गई, परिजन इस घटना से आहत है। घटना के सम्बन्ध में डायल 112 पुलिस को भी सूचना दी गई। राजस्व लेखपाल भी मौके पर आकर जांच किए पशु चिकित्सा द्वारा पशुओं का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form