गो सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने गुरुवार को विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में मौजूद व्यवथाओं को देखा और जो कमी दिखी उसमें सुधार के भी निर्देश दिए। साऊँघाट ब्लॉक के मझौवा जगत स्थित अस्थाई गौशाला के निरीक्षण के दौरान कहा कि गोवंशों की अच्छे ढंग से देखभाल की जाए किसी भी स्तर से लापरवाही ना बरती जाए। दुबखरा स्थित कर्नल के सी मिश्र के फार्म हाउस पहुंचकर गौ आधारित जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य को बढ़ावा मिलना चाहिए।
महेश शुक्ल ने कहा कि गौशालाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में हम सभी गौ संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं। यदि भारतीय गोवंश सुरक्षित है तो हम सभी का भविष्य भी सुरक्षित है।