भारत अब तक महाशक्ति क्यों नहीं बन सका?
इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए यह सोचें कि अमेरिका हमसे केवल डेढ सौ साल पहले आजाद हुआ कुछ यूरोपियन देश भी हमारे आस पास आजाद हुए । सबसे बड़ी बात है कि जापान एवं जर्मनी 1942 ई. मे द्वितीय विश्व युद्ध मे बर्बाद हो चुके थे । हमें 1947 मे आजादी मिली ।
अब विचारणीय बात यह है कि वे सब जितनी तेजी से उन्नति करके विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा हो गए भारत क्यों नहीं हो सका, अबतक भारत विकाशशील राष्ट्र की श्रेणी में ही है जबकि भारत मे संसाधनों की उतनी कमी नहीं थी ।
अब हम यह विचार करें कि जापान जर्मनी एवं अन्य विकसित देशों के प्रगति की गति मे हम क्यों नहीं उन्नति कर पाए । यह बात निर्भर करती है है हमारे नीति नियंता सरकारों पर ।आप अच्छी तरह विवेचना करें तो पता चलेगा कि अंग्रेजों वाली नीति “फूट डालो और राज करो”की नीति पर हमारी सरकारें चलती रही । फूट डालने का काम दूसरी कोई नयी सरकार बन्द न कर दे इसलिए उसको कानूनी रुप दे दिया गया । जैसे धार्मिक भावनाओं को भडकाने हेतु विभिन्न धर्मों के लिए अलग अलग कानून, जातीय भावनाओं को भडकाते रहने हेतु अलग अलग कानून, स्त्री पुरूष के लिए अलग अलग कानून, अभिव्यक्ति की आजादी इतनी कि आप देशद्रोही बातें भी बोलने मे नहीं हिचकते। अन्य देशों की तरह सभी नागरिकों के लिए एक कानून भारत मे नहीं रहा । संविधान संशोधन कर हमारे नेतागण हमें गलत रास्ते पर चलने का अधिकारी बनाते रहे । इसके अलावा भारत की जनता को मुफ्तखोरी एवं कामचोर बनने की ट्रेनिंग/प्रोत्साहन देती रही । भ्रष्टाचार हमारा अधिकार है की बात होने लगी । भ्रष्टाचार निरोधक संस्थाओं को अधिक भ्रष्ट बनाया गया । अगर कोई सरकारी अधिकारी ईमानदारी से काम करना चाहता था तो उसे दंडित किया जाता था ।
जब आपके रग रग मे बेईमानी ,भ्रष्टाचार, कामचोरी, मुफ्तखोरी ईत्यादि समा जाए तो आप वैसे ही लोगों को पसंद करेंगे उन्हें ही वोट देकर अपना राजा बनाएंगे , ऐसा ही होता रहा । चूंकि कांग्रेस मे आन्तरिक प्रजातंत्र नहीं है एवं न कभी था इसलिए अच्छे लोग आगे नहीं आ सके ।
बाद मे जब पूरी दुनियां मे बदलाव आने लगी तब हमारी जनता भी सम्भलने लगी ।जनता समझ गयीं कि उन्नति के लिए समय समय पर बदलाव आवश्यक है तबसे बदलाव का दौर चला । अब हम उन्नति के शिखर पर चढने को अग्रसर हैं ।
कांग्रेसी अब भूल जाएं कि फिरसे कभी उनका शासनन आए तो वे पहले की तरह लगातार जीतते जाएंगे ।
कांग्रेस का कुकर्म ही सबसे बडा बाधक रहा भारत को महाशक्ति बन से रोकने में.अब मोदी योगी शीत7 राष्ट्रवादियों को देश को समर्पित टीम 5 ट्रिलियन डाले5 की अर्थ व्यवस्था और विश्व शक्ति व संयुक्त राष्ट्र में भारत को वह सीमा दिलाएगी जिसका वह अधिकारी है.