कोेचिंग से लौट रहे छात्र की नदी में डूबने से मौत

 


कोेचिंग से लौट रहे छात्र की नदी में डूबने से मौत


जौनपुर।
 जिले के मछलीशहर के कोटवा गांव स्थित नदी के पुल पर छात्र की डूबने से मौत हो गई। गुरूवार को हुइ घटना   उस समय हुई जब वह कोचिंग से लौट रहा था। वह रास्ते में नदी में नहाने उतर गया।  घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख- पुकार मच गई। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी।  15 वर्षीय शिवम यादव   पुत्र महेंद्र यादव निवासी बसढूआ, जमूहर बाजार से कोचिंग क्लास करके लौट रहा था।\ इसी दौरान जंघई मार्ग पर कोटवा के पास नदी में स्नान करने लगा। जिससे गहरे पानी में जाने से डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव की तलाश में जुटी। घंटों मशक्कत के बाद भी खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका। शिवम तीन बहनों का इकलौता भाई था। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form