बस्ती प्रेस क्लब में फलाहार#:: शक्तिरेव जयते का बस्ती प्रेस क्लब का आह्वान


 बस्ती

शक्तिरेव जयते का बस्ती प्रेस क्लब का आह्वान

शक्ति और बुद्ध की अधिष्ठात्री देवी आदि शक्ति मां दुर्गा, जो शक्ति बुद्धि के रूप में हर व्यक्ति के अंदर विराजमान हैं ,उनके सम्मान में आज बस्ती प्रेस क्लब ने फलाहार का कार्यक्रम आमंत्रित जनों को शक्ति का महत्व समझाते हुए फलाहार का आयोजन सफल रूप से संपन्न कराया है .इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा पारा शक्ति मां आदि शक्ति जगदंबा है.

 जिन्होंने शंकराचार्य को भी शक्ति का ज्ञान कराया था .हम नवरात्रि में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना करते हुए उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत एवं सुचिता का पालन करते हैं .जिससे मां की कृपा उनके भक्तों पर बनी रहे. आज शक्ति का महत्व पूरे विश्व में बढ़ गया है जिसके पास शक्ति नहीं है उसके पास समझ लीजिए कुछ भी नहीं है.

 इसराइल और फिलिस्तीन युद्ध का उदाहरण सबसे ताजा उदाहरण है वहां अकेले इसराइल अपनी शक्ति के कारण सभी इस्लामिक राष्ट्रों पर भारी पड़ रहा है यूक्रेन और रूस में भी शक्ति का संतुलन बना हुआ है.

 भारत, संपूर्ण विश्व को शक्ति के संतुलन का संदेश सदैव देता आया है .जहां गांधी की अहिंसा को परम धर्म माना जाता है, वही शक्तिरेवजयते भी बहुत बड़ा भारत का दर्शन है.

 इस अवसर पर तमाम पत्रकारों ने फलाहार का आनंद लेकर आदिशक्ति के आशीर्वाद से अनुभूत होकर आयोजित मंडल को धन्यवाद दिया. नवरात्रि का संदेश है की शक्ति और बुद्धि का संचय ही भारत को महाशक्ति बन सकता 

है.

वरिष्ठ जानो में दिनेश पांडे, सादर जगवीर सिंह,कृष्ण देव मिश्र,महेंद्र  त्रिपाठी ,राकेश श्रीवास्तव अन्यान्य  जन उपस्थित रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form