महापुरुषों का अनुसरण ही सच्ची राष्ट्रभक्ति,मंडलायुक्त

विकास भवन मे विशेष कार्यक्रमकुछ हुए सम्मानित
बस्ती 02 अक्टूॅबर  

राष्ट्रपिता महॉत्मा गॉधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे जिले में समारोहपूर्वक मनाई गई। सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान गाया गया तथा राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ दिलायी गयी। दोनों महापुरुषों के चित्र का अनावरण करके फूल माला चढ़ाई गई।
       मंडलायुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने गोष्ठी में कहा कि दोनों महापुरूषो में आत्मिक बल था। दोनो महापुरूषों की भॉति सादा जीवन एवं उच्च विचार सभी को रखना चाहिए। हम कभी भी अपने अन्दर हीनभावना ना लायें। कर्म क्षेत्र में दृढनिश्चयी हो और दोनों महापुरूषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लें। आज बच्चों के लिए अनन्त सम्भावनाए है। उन्होने कहा कि वास्तव में धीर व सत्याग्रही वह है, जो विकारयुक्त वातावरण में उत्पन्न हो, परन्तु विकारों से बिना प्रभावित हुए ही अपने लक्ष्य पर अडिग रहें और राष्ट्रहित में कार्य करें।
गोष्ठी में अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय ने कहा कि गॉधी जी के आदर्श को आत्मसात करते हुए आत्मचिन्तन करे तभी उत्कर्ष के शिखर को प्राप्त किया जा सकता है। संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार ने कहा कि हम सभी को महापुरूष द्वय से प्रेरणा लेते हुए देशकाल परिस्थित के अनुसार राष्ट्र की सेवा का ब्रत लेना चाहिए। अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन आत्म प्रकाश बाजपेयी ने कहा कि गॉधी जी के आदर्श मात्र सत्य पर आधारित आग्रह को ही हम जीवन में उतारें, तो यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  
      इस अवसर पर गोष्ठी को सहायक आयुक्त खाद्य वी.के. पाण्डेय व उप निदेशक पंचायतीराज समरजीत यादव ने भी संबोधित किया। गोष्ठी का संचालन जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने शिक्षिका इन्दिरा श्रीवास्तव के नेतृत्व में गॉधी का प्रियभजन रधुपति राघव राजाराम, वैष्णवजन तेने कहिए तथा राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया। सुन्दर एवं आकर्षक प्रस्तुति के लिए मण्डलायुक्त ने छात्राओं एवं शिक्षिका को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बजरंग बली पाण्डेय, शैलेष श्रीवास्तव, सुहेल अहमद, अनुपम चौधरी, रमेश चन्द्र, संदीप यादव, सौरभ कुमार, अमन उपाध्याय तथा आयुक्त कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।  
      कलेक्टेªट में महात्मा गॉधी के 155वॉ जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। सामूहिक राष्ट्रगान के बाद एकता और अखण्डता की शपथ दिलायी गयी। उन्होने गॉधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। सभाकक्ष में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि शान्ति, अहिंसा के पथ पर आगे बढते हुए गॉधी जी ने देश को आजादी दिलायी। आज विविधता में एकता स्थापित करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए तथा उनके संदेश को हम सभी को आत्मसात करना चाहिए, जिससे की गॉधी जी का सपना साकार हो सके।
        उन्होने कहा कि सत्य, अहिंसा की शिक्षा हमें अपने बच्चों को भी देनी चाहिए, जिससे वह सत्य के मार्ग पर चलें। उन्होने अधिकारियो-कर्मचारियों से कहा कि हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सत्यनिष्ठा से कार्य करना चाहिए। उन्होने ग्राम स्वराज, स्वच्छ भारत के विषय पर प्रकाश डालते हुए जानकारी को साझा किया। इसके साथ ही लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के विषय पर प्रकाश डाला। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गॉधी कला भवन में पहुॅचकर महात्मा गॉधी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।  
       इस अवसर पर जीजीआईसी की छात्राओं ने शिक्षिका मानवी सिंह के नेतृत्व में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन की पुत्री रेचल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। मनमोहक प्रस्तुति पर जिलाधिकारी ने छात्राओं को पुरस्कृत किया। अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने कहा कि यह त्यौहार हर वर्ष मनाया जाता है। उन्होने कहा कि हमें गॉधी जी के सिद्धांतो पर चलना चाहिए और हमें जिस पद की जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरी सत्य निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। उप जिलाधिकारी न्यायिक मनोज प्रकाश ने कहा कि महात्मा गॉधी व लाल बहादुर शास्त्री के विचारों का अनुश्रवण करें और अपने आने वाली पीढी को अनुश्रवण करने की सीख दें।  
      गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ सहायक अशोक मिश्र ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी रश्मि यादव, ए.ओ. गिरिजेश पाल, जितेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश रंजन, श्रवण कुमार, बृजेश श्रीवास्तव, रेनू बाला, पिंकी श्रीवास्तव, अभिनव ओझा, देवब्रत श्रीवास्तव, अजय कुमार चौधरी, धनन्जय सिंह, अशोक कन्नौजिया, रंगीलाल, हरिशंकर, पत्रकार जगवीर सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।  
विकास भवन में सीडीओ जयदेव सी.एस. ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। सामूहिक राष्ट्रगान के बाद एकता और अखण्डता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर विकास भवन सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीडी राजेश कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार एवं संबंधित विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
----------
बस्ती 02 अक्टूॅबर 2024 सू.वि., स्वच्छता ही सेवा-2024 के समापन के अवसर पर विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीडीओ जयदेव सी.एस., एम.एल.सी. प्रतिनिधि हरीश सिंह ने संयुक्त रूप से स्वच्छता ही सेवा व अन्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले अधिकारियो-कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह/ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छता में जनभागीदारी के लिए 2329 इवेन्ट कराये गये थे, जिसमें 507758 लोगो ने जनभागीदारी की थी। जिसके अन्तर्गत सल्टौआ गोपालपुर, परसरामपुर, कुदरहॉ के बीडीओ व एडीओ पंचायत को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। स्वच्छता लक्ष्ति इकाई का चिन्हिकरण के अन्तर्गत 1231 इवेन्ट कराये गये थे, जिसमें 74086 लोगो ने प्रतिभाग किया था। इसके अन्तर्गत बनकटी, परसरामपुर, बहादुरपुर के बीडीओ व एडीओ पंचायत को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर 13 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के प्रधानों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर डीडीओ अजय कुमार, पीडी राजेश कुमार, डीपीआरओ रतन कुमार, सीबीओ डा. राजेश कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थिित रहेें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form