काश्मीर जहां मुसलमानो का जीवन मोदी ने बदला पर कश्मीरी ने वोट नही दिया.

 मोदी सरकार व  उपराज्यपाल मनोज सिन्हा में जंबू काश्मीर में मुसलमानों को खूब सर पर बैठाया .पर चुनाव में अनेक क्षेत्रों में बोहनी भी नहीं हो सकी.


धारा 370 हटने के बाद बीजेपी ने कश्मीर में 90 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश किया,व एम्स,स्कूल,कॉलेज,हॉस्पिटल,जिम,आवास,शौचालय,रोजगार,जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई,जिस कश्मीर में कोई जाता नही था वहा लाखो पर्यटक जाने लगे,जिस loc पे दिनरात बमबारी होती थी आज अमन है।कश्मीरियों ने खुद स्वीकार किया की 370 हटने के बाद उनका जीवन बदला है।युवाओं ने अपनी जवानी में पहली बार अमन देखा,रोजगार और बेहतर जीवन का सुंदर अवसर उन्हें मिला लेकिन चुनाव नतीजों ने बता दिया की ये केवल आतंकियों को पसंद करते है,इनका आदर्श वही अब्दुला परिवार है जिसने कश्मीर को नर्क बनाया।इनकी पहली पसंद देशद्रोही कांग्रेस है जिसने कश्मीर से हिंदुओ को भगाने पे मौन साधे रखा।

आज जो परिणाम आए है उसने सपष्ट कर दिया की अब आगे बीजेपी के लिए बहुत मुश्किल आयेंगी एकमुश्त मुस्लिम वोट कांग्रेस को मिलेगा।मुसलमानो ने छोटी पार्टियों को बिलकुल नजरंदाज कर दिया है,अब वे पूरी ताकत से कांग्रेस के साथ जुड़ रहे है क्योंकि कांग्रेस उनका संरक्षण कर रही है।ईसाई,दलित भी अब कांग्रेस के साथ जुड़ रहे है क्योंकि हिंदुत्व का उभार इन तीनो वर्गो के गले नही उतर रहा है,इनको लगता है की कांग्रेस ही हिंदुत्व का खात्मा कर सकती है,इसलिए ये तीनो कांग्रेस के साथ खड़े हो रहे है।

अब रोजगार,महंगाई,विकास कुछ मायने नही रखता मायने बस जातिवाद,धर्म और दुष्प्रचार का रह गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form