राहुल का पासपोर्ट रद्द करने की माग उठी

 राहुल गांधी के दिये बयानों को लेकर ही हाल ही में बीजेपी राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता रवनीत सिंह का विरोध कर रहे हैं. अब नया मामला राहुल गांधी के पासपोर्ट से हैं जिसे रद्द करने की मांग की जा रही है.


राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में सीपी जोशी ने सांसद राहुल गांधी के पासपोर्ट को रद्द करने की मांग की है. वहीं सीपी जोशी ने पत्र में राहुल गांधी के पासपोर्ट रद्द करने के तीन कारण भी बताए हैं.

सीपी जोशी ने बताए हैं यह तीन कारण

सीपी जोशी ने कहा है कि राहुल गांधी का नेता विपक्ष पद पर रहना देश की सुरक्षा के लिए खतरा है, उनकी गतिविधियों को देखकर स्पष्ट होता है कि वह देश विरोधी ताकतों के हाथों खेल रहे हैं. वह एक जिम्मेदार पद पर हैं ऐसे में उनके बयानों को दुनिया के इतिहास के परिपेक्ष में देखा जाना चाहिए.

1- विदेश की धरती पर राहुल गांधी के दिए बयान किसी भी तरह से एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक के तौर पर सही नहीं हैं.

2- राहुल गांधी के बयान राजनीतिक नहीं बल्कि विशुद्ध तौर पर देश विरोधी गतिविधियों के दायरे में आते हैं जो उनके आचरण को संदिग्ध बनाता है.

3- राहुल के बयानों से देश की आंतरिक स्थिरता और सीमाओं की सुरक्षा के अलावा अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी असर पड़ सकता है, क्योंकि वे नेता विपक्ष पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

सीपी जोशी ने कहा, भारत के संदर्भ में विदेशी जमीन पर बयानबाजी के पहले नेता विपक्ष से अपेक्षा की जाती है कि वह कुछ बुनियादी तथ्यों को अपने ध्यान में रखें लेकिन राहुल गांधी ने स्वार्थवश अथवा विदेश ताकतों के प्रभाव में देशहित को ताक पर रख दिया. राहुल की मंशा देश में स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने का है.

सांसद सीपी जोशी ने कहा इन बातों के बावजूद नेता विपक्ष के पद पर बने रहना चाहते हैं तो उनका पासपोर्ट रद्द किया जाना चाहिए. ताकि वह भविष्य में विदेश की जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी मुहिम अथवा एजेंडे चलाने के लिए नहीं कर सकें.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form