नगर बाजार, नगर परिषद में गांधी व शास्त्री की जयंती सफाई,स्वच्छता संकल्प के साथ संपन्न

 बस्ती

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर


शास्त्री की जयंती पर आज आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार में प्रात: काल परिषद के अध्यक्ष नीलम सिंह राना  द्वारा कार्यालय पर ध्वजारोहण कर उपस्थित सभासदों और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जवान जय किसान  का नारा देश को शास्त्री जी ने उस समय दिया जब अमेरिका ने भारत पर गेहूं आपूर्ति न करने का प्रतिबंध लगा दिया था.उस त्रासदी का मुकाबला शास्त्री जी ने एक समय का भोजन देशवासियों से छोड़ने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा गांधी जी और  शास्त्री जी का जीवन मूल्य आधारित था.आज स्वक्षता पखवारे पर सबसे साफ सफाई और स्वक्षता पर विशेष आग्रह किया.

इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी श्रीमती श्रृष्टि सिंह व अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष सिंह की उपस्थिति विशेष रूप से रही.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form