फर्जी स्टेटबैंक sbi की शाखा छत्तीसगढ़ में, अनोखा भ्रष्टाचार!!

 रायपुर :


 छत्तीसगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई की फर्जी ब्रांच पकड़े जाने का मामला सामने आया है,बैंक की इस फर्जी ब्रांच का संचालन छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्रामीण इलाके में किया जा रहा था।


यह मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव का है।


कामकाज के तरीका देखकर पैदा हुआ शक


जानकारी के अनुसार छपोरा गांव के वैभवी कॉम्प्लेक्स में SBI बैंक की शाखा खोली गई थी। ब्रांच के कामकाज के तरीके को देखते हुए ग्रामीणों को कुछ शक हुआ। ग्रामीणों ने अपना शक मालखरौदा थाना स्टाफ के सामने जाहिर किया। इस पर थाना प्रभारी राजेश पटेल ने सक्ती जिले की स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जानकारी ली। वहां से पता चला कि एसबीआई ने फिलहाल छपोरा गांव में कोई ब्रांच नहीं खोली है।


एसबीआई की मुख्य शाखा से पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम छपोरा गांव में फर्जी एसबीआई में पहुंची। पुलिस की छापामार कार्रवाई के बीच कथित बैंक मैनेजर मौके पर से फरार हो गया। हालांकि, बैंक में काम करने वाले 5 कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


इंटरव्यू लेकर किया था स्टाफ भर्ती


शुरुआती जांच में कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती किया गया था। बैंक की ओर से उन्हें ट्रेनिंग के लिए भी भेजा गया था। पुलिस की ओर से पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। एसबीआई की फर्जी ब्रांच कब से संचालित है। इसमें कितने लोगों का खाता खोला गया है, यह सब जांच के बाद पता चल पाएगा। सभी कंप्यूटर सहित कागजात को जब्त किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form